Lieutenant Garima Yadav

Lieutenant Garima Yadav

लेफ्टिनेंट गरिमा यादव: पूर्व सौंदर्य प्रतियोगिता विजेता भारतीय सेना में बनी अफसर। (Lieutenant Garima Yadav)

Lieutenant Garima Yadav
Lieutenant Garima Yadav

Lieutenant Garima Yadav

Lieutenant Garima Yadav: गरिमा यादव के भारत के मिस चार्मिंग फेस से लेकर भारतीय आर्मी ऑफिसर बनने तक का यह सफर कई लोगों को प्रेरित करता है। खूबसूरत महिलाओ की रूचि अधिकतर मॉडलिंग और एक्टिंग में होती है परन्तु गरिमा यादव ने ब्यूटी कॉन्टेस्ट जितने के बाद भी अपना जीवन देश की सेवा करने के लिए समर्पण कर दिया। गरिमा यादव ने यह साबित कर दिया है कि एक देशभक्त को अपने देश की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए और अगर वह सभी संभव परिश्रम करता है, तो कुछ भी संभव है। देश के प्रति गरिमा के इस प्रेम ने उन्हें “इंडिया’स मिस चार्मिंग फेस” (‘India’s Miss Charming Face’) से आर्मी अफसर “लेफ्टिनेंट गरिमा यादव” (Lieutenant Garima Yadav।) में बदल दिया।

गरिमा ने नवंबर 2017 में ‘इंडियाज मिस चार्मिंग फेस-2017’ का ख़िताब जीता था, और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अगले मुकाबले के लिए चुना गया था। यह ख़िताब जीतना भी कोई आम बात नहीं है, गरिमा ने 20 राज्यों की लड़कियों को पछाड़ कर यह ख़िताब हासिल किया था। यह प्रतियोगिता जीतने के बाद उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले की बजाए अपने सपने को पूरा करने की ठानी। उन्होंने ओ.टी.ऐ. चेन्नई (OTA, Chennai) में शामिल होने का फैसला किया।

रेवाड़ी के सुरहेली गांव की गरिमा यादव ने अपनी स्कूली शिक्षा शिमला के आर्मी पब्लिक स्कूल से पूरी की और मॉडलिंग में कदम रखा, यह उनकी पहली कैरियर पसंद नहीं थी। उन्हें फिर दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज में प्रवेश मिला। गरिमा आई.ऐ.एस.(IAS) बनना चाहती थी परन्तु वह इसके दूसरे स्तर की परीक्षा उत्तरीण नहीं कर पायी, फिर बाद में उन्होंने आर्मी की परीक्षा पास की। गरिमा (All India Rank of Officers’ Training Academy, Women) ऑल इंडिया रैंक ऑफ़ ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी, महिलाओं में भी दूसरे स्थान पर रहीं।

गरिमा यादव ने सीडीएस 1 2017 में AIR -2 हासिल किया और OTA चेन्नई में शामिल हो गईं।

Lieutenant Garima Yadav
Lieutenant Garima Yadav

“मैं एक सिंगल मदर-चाइल्ड हूं, और मेरी माँ मेरे हर उतार-चढ़ाव में मेरे लिए रही है, जिससे मुझे प्रेरणा मिली, वह एक मजबूत महिला है और मेरी सच्ची प्रेरणा मैं सिर्फ उसे गर्व करना चाहती हूँ। मैं आर्मी पब्लिक स्कूल ददसघई (शिमला) से हूँ और सेंट स्टीफन कॉलेज, नई दिल्ली से बीए इकोनॉमिक्स किया। मैं सिविल सेवाओं की तैयारी कर रही थी, लेकिन मुझे लगता है कि सेना ही मेरी सच्ची पुकार थी” – गरिमा यादव

“लोगों की गलत धारणा है कि आपको एसएसबी में चयनित होने के लिए शारीरिक रूप से मजबूत होना, सभी खेलों में अच्छा होना चाहिए, यह सच नहीं है।” – गरिमा यादव

Best Army GD Coaching in Lucknow | No-1 Coaching for Army physical and written exam preparation in Lucknow
Mobile No.: +91-8881002943
Address: E1/5, near Power House, Sector B, Sector CS, Aliganj, Lucknow, Uttar Pradesh 226024
E-mail-ID: wdasoldiersacademy@gmail.com

Website:
Best Army GD Coaching in Lucknow

https://warriorsdefenceacademy.co.in
https://warriorsdefenceacademy.com

WDA Soldiers (Warriors Defence Academy Soldiers) a unit of Warriors Defence Academy in Kapoorthla Lucknow Uttar Pradesh is the Best Army GD Coaching Lucknow, Physical and Written Academy in India. Welcome to Army GD Coaching Lucknow India WDA Soldiers Lko, @20% Discount. Call 08881002943 Top Army Soldiers Coaching in India, Best Army GD Coaching in India, Best Army Coaching in India, Best Army Academy in India.

ब्यूटी क्वीन रह चुकी लेफ्टिनेंट गरिमा यादव, आज कर रही है देश की रक्षा

ब्यूटी क्वीन रह चुकी लेफ्टिनेंट गरिमा यादव, आज कर रही है देश की रक्षा | Lieutenant Garima Yadav
Lieutenant Garima Yadav

हर लड़की चाहती है कि वह ‘ब्यूटी कॉन्टेस्ट’ में हिस्सा लेकर उस कॉम्‍पटीशन का ताज अपने सिर पर सजाए। लेकिन अक्सर लोग यही सोचते हैं कि इस तरह के कॉम्‍पटीशन में हिस्सा लेकर लड़कियां मॉडलिंग और एक्टिंग तक ही सीमित रह जाती हैं। लेकिन ले‍फ्टिनेंट गरिमा यादव ने लोगों की इस सोच को गलत साबित किया। ‘इंडियाज मिस चार्मिंग फेस-2017’ का खिताब अपने नाम करने वाली गरिमा यादव आज भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट हैं। 

Punjab Kesari | Lieutenant Garima Yadav
Lieutenant Garima Yadav

20 राज्‍यों की लड़कियों को हराया

गरिमा हरियाणा के रेवाड़ी के सुरहेली गांव की रहने वाली है। उन्होंने साल 2017 में एक ब्‍यूटी कॉन्‍टेस्‍ट में हिस्सा लिया था। और वे विजेता बनीं। गरिमा इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में इंडियाज मिस चार्मिंग फेस बनीं थी। गरिमा ने 20 राज्यों की लड़कियों को पीछे छोड़ते हुए ये कॉन्टेस्ट जीता। इस ब्‍यूटी कॉन्‍टेस्‍ट में गरिमा ने 20 राज्‍यों की लड़कियों को हराकर ताज अपनी सिर पर सजाया। 

ट्रेनिंग के लिए छोड़ा इटली का ब्यूटी कॉन्टेस्ट

Punjab Kesari | Lieutenant Garima Yadav
Lieutenant Garima Yadav

गरिमा यादव बताती हैं कि भारतीय सेना में जाना उनका सपना था। यही वजह है कि उन्होंने ब्‍यूटी कॉन्‍टेस्‍ट जीतने के बाद एक्टिंग में अपना करियर बनाने की जगह डिफेंस को चुना। इसके लिए गरिमा ने कम्बाइंड डिफेंस सर्विस की परीक्षा दी। जिसके बाद वह चेन्नई में स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी गई। गरिमा ने साल 2017 में सीडीएस में पूरे देश में दूसरा रैंक हासिल किया था। गरिमा को इटली में भी ब्यूटी कॉन्टेस्ट के लिए बुलाया गया था। लेकिन उन्होंने चेन्नई में ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी के लिए ब्यूटी कॉन्टेस्ट के लिए आए बुलावे को इंकार कर दिया। 

सपना था भारतीय सेना में शामिल होना

एक इंटरव्यू में गरिमा ने बताया था कि ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी के लिए चुने जाने के बाद उनका सपना पूरा हो गया। गरिमा बताती हैं कि मेरे लिए कठिन प्रशिक्षण का सामना करना बेहद मुश्किल रहा था। मैं शारिरिक तौर से भी फिट नहीं थी। लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत कर खुद इसके लिए तैयार किया। क्योंकि गरिमा यादव का भारतीय सेना में जाना एक सपना था।

Punjab Kesari | Lieutenant Garima Yadav
Lieutenant Garima Yadav

Best Army GD Coaching in Lucknow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Phone icon
+91-8881002943
Contact us!
WhatsApp icon
+91-8881002943